ID CARD हेतु फोटो अपलोड (केवल तृतीय काउंसलिंग एवं वेटिंग सूची से प्रवेशित छात्र/छात्राओं हेतु)

प्रिय छात्र/छात्रा,
आपको सूचित किया जाता है कि जिन विद्यार्थियों का प्रवेश तृतीय काउंसलिंग अथवा वेटिंग सूची के माध्यम से हुआ है, उन्हें ID Card हेतु फोटो अपलोड करने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।

🗓️ आप अपना Passport Size Photograph कॉलेज पोर्टल पर 28/10/2025 तक अवश्य अपलोड करें।

⚠️ निर्धारित तिथि के बाद कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा तथा जिन विद्यार्थियों की फोटो अपलोड नहीं होगी, उनका College ID Card जारी नहीं किया जाएगा।

✅ फोटो अपलोड के नियम (अनिवार्य):
1️⃣ फोटो कॉलेज यूनिफ़ॉर्म में होनी चाहिए।
2️⃣ बैकग्राउंड सफेद (White Background) होना चाहिए।
3️⃣ फोटो Passport Size में Cropped होनी चाहिए।
4️⃣ फोटो का साइज़ 300KB से कम होना चाहिए।

🔗 फोटो अपलोड करने हेतु लिंक:
👉 https://chanakyacollegeudaipur.com/id-card-photo-upload-portal/

⏰ अंतिम तिथि (Final Deadline): 28/10/2025

⚠️ ध्यान दें —
जिन विद्यार्थियों के पास कॉलेज यूनिफ़ॉर्म नहीं है, उनका फोटो अपलोड पोर्टल स्वतः बंद रहेगा। केवल यूनिफ़ॉर्म में फोटो वाले विद्यार्थियों के लिए ही पोर्टल खुलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *