Alumni
Global Alumni Events

गोपाल चौधरी (छात्राध्यापक)
झीलों की नगरी (उदयपुर) में स्थित अरावली पर्वतमाला के मध्य अति सुन्दर वातावरण लिए, उदयपुर के सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय में से एक चाणक्य शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जो शिक्षक प्रशिक्षण में तो प्रति वर्ष अपना दमखम दिखाता है उसके साथ साथ अनेक प्रकार की गतिविधियां सिखाई जाती है जो उतम जीवन जीने के लिए एक मार्ग दर्शन का कार्य करती है।

किशोर दास (छात्राध्यापक)
चाणक्य कॉलेज उदयपुर में प्रवेश लेने के बाद 2 वर्ष जीवन के कैसे दो पलो की तरह चले गए मुझे पता ही नही चला। मेरी इस कॉलेज से बहुत अच्छी यादें, शिक्षकगणों का ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मुझे मिला। मैं मेरे घर से इतना दूर होने के बाद भी कॉलेज में परिवार की तरह मुझे प्यार मिला और अच्छे दोस्त मिले। मैं सभी का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ कि आप सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया । आप सभी जीवन में हमेशा बहुत याद आएंगे , जिंदगी के अगले मोड़ पर हम सभी फिर मिलेंगे।

मोहम्मद जावेद (छात्राध्यापक)
“चाणक्य शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय अत्यंत मनोरम स्थान पर स्थित है साथ ही प्राचार्य महोदया, यतिन जी सर और शिक्षकगणों का व्यवहार अत्यंत उत्कृष्ट हैं । इस महाविद्यालय में व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यावसायिक निष्ठा को भी मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।”

विद्या सिसोदिया (छात्राध्यापिका)
चाणक्य शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय उदयपुर में मैने 2 वर्षीय बी.एड के अंतर्गत बहुत कुछ नया सिखा है , मुझे महाविद्यालय के सभी अध्यापकों व छात्राध्यापकगणों का मैत्री पूर्ण व्यवहार बहुत ही अच्छा लगा, हम कुछ समय के लिए भूल गए थे कि ये विद्यालय नहीं महाविद्यालय हैं यहां की प्रत्येक गतिविधि ने हमें विद्यालय में होने का अनुभव करवाया है ,
जीवन के हर मोड़ पर हम सब मिलते रहेंगे , ताउम्र आप सब की याद और आप सब के साथ गुजारे लम्हे याद आते रहेंगे, आप सभी का तहदिल से शुक्रिया

नीतू पंवार (छात्राध्यापिका)
मैं चाणक्य कॉलेज की छात्राध्यापिका हूं, और यहाँ का अध्ययन वातावरण बहुत प्रेरणादायक है। कॉलेज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, योग्य शिक्षक और बेहतरीन शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास के लिए भी अनेक अवसर मिलते हैं। मैं गर्व महसूस करती हूं कि मैं इस संस्थान का हिस्सा हूं।

पिंकी सेन (छात्राध्यापिका)
चाणक्य टी.टी. कॉलेज में अध्ययन करना मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा है। यहाँ के शिक्षक बहुत ही सहयोगी और मार्गदर्शक हैं, जो छात्रों को न केवल शैक्षिक बल्कि जीवन के अन्य पहलुओं में भी दिशा प्रदान करते हैं। कॉलेज का वातावरण सकारात्मक और प्रेरणादायक है, और यहाँ की सुविधाएँ अध्ययन के लिए पूरी तरह से अनुकूल हैं।

मुकेश कुमार (छात्राध्यापक)
चाणक्य टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, उदयपुर की प्रिंसिपल मैम और शिक्षक बहुत ही अनुभव और समर्पित हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। उनका मार्गदर्शन और समर्थन कॉलेज के विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होते हैं। और साथ ही इस महाविद्यालय के मेरे साथी दोस्तों ने मुझे हमेशा सहारा और समर्थन दिया है, और हमने एक साथ पढ़ा, मस्ती और यादें बनाई हैं। मेरे दोस्तों की दोस्ती और सहयोग ने मेरे कॉलेज के दिनों को और भी यादगार बनाया है।

राहुल दोसी (छात्राध्यापक)
चाणक्य टी. टी. काॅलेज उदयपुर में मुझे 2 साल के समयावधि मे बहुत सारी नई एक्टिविटी व अनुभवों को सीखने का अवसर मिला। और खास कर प्रिंसिपल मैम और सभी शिक्षकों का पुरा सहयोग मिला। शिक्षकों ने पढाई के साथ साथ व्यक्तित्व बनाने में सहयोग दिया और सभी मित्रों के साथ बिताये पल मेंरे हृदय में फोटो की तरह कैद हो गया जो आजीवन यादगार रहेगा।

दिव्या मीणा (छात्राध्यापिका)
चाणक्य महाविद्यालय सीखने के लिए बहुत अच्छी जगह है। मुझे गर्व के साथ यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मैंने इस महाविद्यालय से B.Ed. की हैं। संकाय और विद्यार्थियों के बीच संबंध बहुत सौहार्दपूर्ण हैं, जिससे मुझे अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने का मौका मिला। प्राचार्य महोदया रजनी सुराना और एडमिनिस्ट्रेटिव यतेंद्र सिंह जी सर बहुत सहायक है और उन्होंने विभिन्न सत्र आयोजित किए हैं जिससे मुझे आगे आने और अपने कौशल को विकसित करने का अवसर मिल पाया |

भरत जीनगर (छात्राध्यापक)
झीलों की नगरी उदयपुर में स्थित चाणक्य शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जो कि प्रकृति की गोद मे है यहां का वातावरण बहुत ही सुहावना और आनंदायक है इस महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया जी (डॉ रजनी सुराणा) और एडमिनिस्ट्रेटर (यतिन जी सर) और महाविद्यालय की सभी अध्यापिकाऐ बहुत ही शांत स्वभाव की है इन सभी अध्यापिकाओं के द्वारा मुझे भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली और साथ ही मेरा मार्गदर्शन भी किया तथा इन्होंने मेरी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहायता भी की | इस कॉलेज के बारे में जितना लिखू उतना कम है बस ये ही कहूंगा कि “”सफर तुम्हारे साथ बहुत छोटा रहा मगर तुम यादगार बन गए हो उम्र भर के लिए””

AMISHA MEENA (STUDENT)
At Chanakya T.T. College, I learned many new things and greatly improved my knowledge. I like the faculty and feel I have the best environment for my study. The Teacher – Student interaction is really great. Chanakya T.T. College placement are exceptional. Most importantly,the faculty are very supportive and encouraging. I am really enjoying my college life a lot.

जयदीप सिंह (छात्राध्यापक)
चाणक्य टीटी कॉलेज ,उदयपुर की सबसे खास बात मुझे यह लगी कि यहां का वातावरण बहुत उत्साहवर्धक है। कॉलेज में मुझे आत्मविश्वास तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली ।मेरे सभी शिक्षक अपने क्षेत्र में अनुभवी है। कॉलेज ने मुझे तरह तरह के लोगों से मिलने तथा विभिन्न चीजें सीखने का अवसर प्रदान किया । उन सभी दोस्तों को शुक्रिया जो मेरे कॉलेज के दिनों में परिवार बन गए। कुछ शब्द मेरी कॉलेज के लिए “College भी एक Family की तरह होता है जहाँ हर दिन सुहावना होता है हर दिल में खुशियों का साया होता है
और रहेगा मुझे चाणक्य कॉलेज जिंदगी भर याद रहेगा क्योंकि ये कॉलेज नहीं मेरा परिवार है”।