*सूचना*
महाविद्यालय में आगामी दिनों में विभिन्न त्योहारों के उपलक्ष्य में अवकाश की घोषणा की गई है।
महाविद्यालय में 27 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक दीपावली के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा।
27 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक दीपावली अवकाश– जो कि भारतीय संस्कृति में एक प्रमुख और महत्वपूर्ण त्योहार है।
02 नवम्बर को गोवर्धन पूजा का अवकाश– जो विशेष रूप से भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को उठाने की कथा से जुड़ा है।
03 नवम्बर को भाई दूज का त्योहार का अवकाश– जो भाई-बहन के प्रेम और संबंधों को मनाने का अवसर है।